पीएम की अपील पर बोले चेतन भगत, कहा आत्मनिर्भरता का मतलब ये नहीं.....

*पीएम की अपील पर बोले चेतन भगत, कहा आत्मनिर्भरता का मतलब ये नहीं.....*


14/05/2020   M RIZWAN


कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है. बीते 50 से अधिक दिनों से देशभर में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ ठप पड़ा हुआ है. इतने दिनों में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन करना बहुत मुश्किल है.



लॉकडाउन के बीच पांचवी बार देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ये अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा स्वदेसी उत्पादों को खरीदें. पीएम ने कहा था कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना है. आने वाला समय भारत का होगा. उनकी अपील के बाद ये फैसला लिया गया कि सीएपीएफ कैंटीन में अब स्वदेसी उत्पाद ही मिलेंगे. पीएम की इस अपील पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


मशहूर लेखक चेतन भगत ने पीएम की इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता का मतलब ये नहीं होना चाहिए कि उपभोक्ताओं को घटिया उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर किया जाए.


उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होने का मतलब ये होना चाहिए कि भारतीय उत्पादों को इतना शानदार बनाया जाए कि लोग दूसरे उत्पादों की जगह उनका चयन करें. बता दें कि विख्यात लेखक चेतन भगत सामाजिक विषयों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं.


https://twitter.com/chetan_bhagat/status/1260806440521920517?s=19


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...