सपना चौधरी के गाने पर पुलिस चौकी में युवक को डांस कराने का वीडियो वायरल, दारोगा पर कार्रवाई

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*सपना चौधरी के गाने पर पुलिस चौकी में युवक को डांस कराने का वीडियो वायरल, दारोगा पर कार्रवाई*


      *वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एस आई और आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांगा गया.*



     *लखनऊ–उत्तर प्रदेश, 03 मई 2020, यूपी के इटावा में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रविवार को पकड़े गए एक युवक को नया शहर चौकी इंचार्ज ने सबक सिखाने के लिए चौकी में नाचने की सजा सुनाई। बिना कोई लिखापढ़ी कर युवक को छोड़ भी दिया गया। इसी बीच चौकी में युवक के नाचने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसपर एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।*



*जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नया शहर चौकी अंतर्गत पुलिस ने बाजार में घूम रहे युवक को लाकडाउन के उल्लंघन में पकड़कर चौकी ले आई। जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा ने बिना लिखा पढ़ी करते हुए उसे पूरे स्टाफ के सामने सपना चौधरी के गानों पर डांस कराया। इसी बीच किसी ने यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।*


*जब ये जानकारी एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंची तो उन्होंने  पूरे मामले की जानकारी करने के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए। साथ ही वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एस आई व आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है। जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है।*


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...