सपना चौधरी के गाने पर पुलिस चौकी में युवक को डांस कराने का वीडियो वायरल, दारोगा पर कार्रवाई

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


*सपना चौधरी के गाने पर पुलिस चौकी में युवक को डांस कराने का वीडियो वायरल, दारोगा पर कार्रवाई*


      *वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एस आई और आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांगा गया.*



     *लखनऊ–उत्तर प्रदेश, 03 मई 2020, यूपी के इटावा में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रविवार को पकड़े गए एक युवक को नया शहर चौकी इंचार्ज ने सबक सिखाने के लिए चौकी में नाचने की सजा सुनाई। बिना कोई लिखापढ़ी कर युवक को छोड़ भी दिया गया। इसी बीच चौकी में युवक के नाचने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसपर एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।*



*जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह नया शहर चौकी अंतर्गत पुलिस ने बाजार में घूम रहे युवक को लाकडाउन के उल्लंघन में पकड़कर चौकी ले आई। जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा ने बिना लिखा पढ़ी करते हुए उसे पूरे स्टाफ के सामने सपना चौधरी के गानों पर डांस कराया। इसी बीच किसी ने यह  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।*


*जब ये जानकारी एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंची तो उन्होंने  पूरे मामले की जानकारी करने के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए। साथ ही वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एस आई व आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांगा गया है। जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...