भाजपा विधायक द्वारा हत्या का प्रयास? जांच करी तो पुलिस कमिश्नर का तबादला?

भाजपा विधायक पर लगा हत्या के प्रयास का आरोप! खनन माफिया और अवैध उगाही के खिलाफ उठाई आवास तो गाड़ी से कुचला। पुलिस ने करी जांच शुरू तो पुलिस कमिश्नर का करवाया तबादला?


कानपुर


तमाम बार देश में राजनेताओं पर अपराधिक आरोप लगे तमाम बार आरोपी साबित भी हुए वहीं अगर भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो कई भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाए गए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कानपुर शहर के भाजपा विधायक अजीत सिंह सांगा पर हत्या का प्रयास, खनन माफिया और उगाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।




दरअसल पीड़ित रंजन यादव का कहना है कि 2017 में उन्हें गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया था साथ ही लोहे की रॉड से हमला और लूट का प्रयास उनके साथ किया गया था। जिसकी शिकायत निरंतर कानपुर पुलिस आयुक्त से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री वह अन्य संस्थाओं और अधिकारियों को दी गई परंतु बीजेपी विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। 


यहां तक रंजन यादव ने बताया कानपुर के पिछले पुलिस आयुक्त ने टीम का गठन कर जांच करवाई तो उनका तबादला मुख्यमंत्री से कहकर करवा दिया गया। पीड़ित रंजन यादव ने कार्यवाही ना होने का कारण जाति भी बताई क्योंकि भाजपा विधायक ठाकुर है इसलिए योगी आदित्यनाथ उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे।





पीड़ित रंजन यादव ने समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल से भी इस संबंध में बात करी जिस पर शिवपाल का कहना है इस सरकार में कोई सुनवाई नहीं होगी यदि सरकार बदलती है तो पुनः जांच करवाई जाएगी। 

पीड़ित का कहना है सरकार का इस तरह का रवैया शासन प्रशासन व्यवस्था से आम नागरिक का विश्वास खत्म करेगा।

Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...