भूमाफियाओं ने किया जानलेवा हमला! पुलिस भूमाफियाओं के साथ : पीड़ित

 

भू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला पुलिस से शिकायत करने पर नहीं की गई कोई कार्रवाई, निरंतर पीड़ित को जान से मारने की दी जा रही है धमकी।


कानपुर


जिस तरह भू माफियाओं की संपत्तियों पर योगी का बुलडोजर चल रहा है उससे यही लगता है कि भू माफिया अब काबू में आ गए हैं परंतु कुछ घटनाएं ऐसी धारणाओं को बदल देती है। ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के बर्रा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां एक पीड़ित इंद्रलाल श्रीवास्तव को दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा गया पिटाई इतनी के जान पर बन आई।



पीड़ित इंद्रलाल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2013 में पत्नी के नाम पर उसने एक प्लॉट लिया था जिस पर दबंग कब्जा करना चाहते हैं दबंगों ने प्लॉट की बाउंड्री तोड़ना शुरू कर दी जिसकी सूचना प्राप्त कर पीड़ित मौके पर पहुंचा जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित को लोहे के रोड से पीटा। और जान से मारने की धमकी दी।


पीड़ित जब क्षेत्रीय थाने पहुंचा तो पुलिस से कोई भी सहयोग नहीं मिला बल्कि पीड़ित का आरोप है पुलिस ने धाराएं हल्की कर दी और ₹50 हाजार रुपए आरोपी पक्ष से ले लिए। इसके बाद पीड़ित कानपुर पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचा है पीड़ित का कहना है की पुलिस आयुक्त ने उसी थाने वापस भेज दिया है जहां से न्याय नहीं मिला था जहां की पुलिस ने आरोपी पक्ष से रिश्वत ली थी।




पीड़ित का कहना है निरंतर मेरी जान को खतरा है यदि मेरी सुनवाई नहीं होती है तो मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाकर गुहार लगाऊंगा की जिस तरहां आपके बुलडोजर से भू माफिया कापते  हैं वहीं आज भी उत्तर प्रदेश के अंदर कुछ भूमाफिया ऐसे हैं जिन्हें कानून का खौफ नहीं है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...