दबंग ने सरकारी संपत्ति तोड़ कारोबार को कर दिया ठप।

 

ट्रेड व्यापारी का आरोप, दबंग ने सरकारी संपत्ति तोड़ उसका कारोबार कर दिया ठप! आपत्ति जताने पर कनपटी पर रख दी रिवाल्वर। पुलिस नहीं ले रही कोई संज्ञान।


कानपुर


एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार का यह दावा है कि दबंग उत्तर प्रदेश से गायब हो चुके हैं, वहीं धरातल पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है जो सरकार के इन दावों को झूठा साबित कर देती है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर के रतनपुर में घटित हुई जहां एक व्यापारी का व्यापार दबंग द्वारा ठप कर दिया गया।



पीड़ित गणेश शुक्ला का आरोप है उनकी दुकान रतनपुर में स्थित है जहां षड्यंत्र के तहत उन्हें सीवर की लाइन नहीं दी गई। वही बउवा दुबे जो कि वहां का दबंग है उसने नाल खुदवा दिया है जिस कारण पीड़ित गणेश शुक्ला कारोबार नहीं कर पा रहे हैं, बड़े वाहन और ट्रक उनका माल नहीं ला पा रहे हैं। 

दबंगई ऐसी की आपत्ति जताने पर विशाल नामक एक व्यक्ति ने पीड़ित की कनपटी पर रिवाल्वर ही रख दी।



घटना की जानकारी तहसील को दी गई वहीं जिला मजिस्ट्रेट को भी इस घटना से अवगत कराया गया साथ ही लेखपाल को भी घटना पर संज्ञान लेने को कहा गया, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यवाही के आदेश देने पर भी थाना बिठूर की पुलिस संज्ञान लेने को तैयार नहीं है।


अब देखने वाली बात यह है कि पीड़ित कारोबारी ने तमाम अधिकारियों को अवगत कराया पर क्षेत्र पुलिस दबंग से इतनी भयभीत है कि पीड़ित की मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। अब देखने वाली बात यह है कि इस तरह के पुलिसकर्मियों के साथ योगी सरकार अपने दावे वादे कैसे पूरे कर पाएगी। 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...