दहेज की लालच, गर्भपात, हत्या का प्रयास, पति का अवैध सबंध और धंधे में धकेलने का प्रयास।

कानपुर 


तमाम बार हमारे समने दहेज प्रथाके मामले आते हैं। वैसे तो दहेज लेना और देना अपराध है पर इस अपराध को आज लोगों ने अपना स्टेटस बना लिया है पर सब करने के बाद भी महिला उत्पीड़न निरंतर चल रहा है।



कानपुर थाना रेल बाजार से यह घटना सामने आई है जहां एक युवती जिसका विवाह फरवरी 2024 को हुआ ओर उसके बाद उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ।


पीड़िता और उसके परिवार का कहना है कि शादी होने के कुछ समय बाद ही कैश की मांग शुरू हो गई थी कई बार हमने कैश दिया और कई बार नहीं हो पाया। जिसके बाद पीड़िता को सास,ससुर, नांद, जेठानी सबने मारा फोन चीन लिया, आरोप तो यह भी है कि 4 माह का बच्चा गिरवा दिया गया। बिरादरी के लोग होने के बाद यह हुआ। 




लड़की की मां ने जानकारी दी कि पुलिस कुछ नहीं कर रही लड़की के ससुरालियों ने घर छोड़ दिया है। वहीं पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि पति का उसकी भाभी से चक्कर भी चल रहा है पति विदेशी लड़कियों से संबंध रखता है और पीड़िता को भी धंधे में उतारना चाहता है। अब देखने वाली बात यह है कि जहां महिला सम्मान की बात करी जाती है उसी देश में एक महिला ही हकीकत यह भी है। 






Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...