प्रशासन के अभियान से लोगों में रोष! बिना नोटिस करी कारवाही।

कानपुर 


तमाम जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान देखे जाते हैं। परंतु इस अभियान के कुछ नियम भी होते है वो जमीन पर नदारत दिखते हैं। ऐसा ही कुछ उत्तरप्रदेश के शहर कानपुर में देखने को मिला है।



कानपुर के पी रोड राम बाग सीसामाउ बाज़ार में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसके बाद लोगों में काफी रोष देखने को मिला। रेहड़ी पटरी वालों का कहना है योगी बाबा कहते हैं स्वयं व्यापार करो पर उनका ही शासन प्रशासन गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहा है। 


लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुकानें रेहड़ी बीते 50 सालों से लग रही है। जिससे हमारे परिवार का पालन पोषण होता है। अगर इसे उजाड़ दिया जाएगा तो कहा से घर चलेगा? सरकार को हमे व्यथित करना चाहिए। साथ ही जनता ने बताया कि चुनाव के समय नेता आते है जब हम जरूरत है तब कोई नेता नजर नहीं आ रहा। 



लोगों में अतिक्रमण की कारवाही को निष्पक्ष नहीं बताया। लोगों का कहना है कि केवल हमें ही उजड़ा गया है। तेंडी मार्केट को नहीं छुआ गया हैं और भी ऐसी मार्केट है जहां अतिक्रमण है आलम मार्केट, बेकनगंज आदि मार्केट का नाम लेते हुए पीड़ितों ने कहा किए दोहरा मांपदंड क्यों? इस अतिक्रमण की चपेट में विकलांग, महिला, बूढ़ा, जवान सब आगया हैं। 50 से अधिक परिवार आज जीवन व्यापन के लिए परेशान है। 



Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...