इमरान प्रतापगढ़ी की दूत बनकर हसनपुर पहुंची रूबी खान

  

नई दिल्ली ! 


अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी को दो सप्ताह पूर्व तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था। 



कांग्रेस की तेजतर्रार बेबाक आवाज़ इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा सांसद होने के साथ साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और तब से ही इमरान प्रतापगढ़ी लगातार उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक विभाग को मजबूत करने में जुटे हैं ज्ञात रहे इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की प्रभारी रूबी खान आज अमरोहा पहुंची और जिला अल्पसंख्यक विभाग के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और नई कमेटी में सिर्फ मेहनती लोगों को स्थान दिया जाएगा न कि उनको जो सिर्फ फोटो खिंचाने का काम करते हैं और न पार्टी की मीटिंग्स में आते हैं और न सक्रिय रहते हैं। 


रूबी खान ने कहा कि जो लोग पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए है उन्हीं को पद और जिम्मेदारी दी जाएगी। रूबी खान ने कहा कि कमेटी में महिलाओं,युवाओं,अधिवक्ताओं, पढ़े लिखे लोगों को बराबर स्थान दिया जाएगा जो जमीन पर काम करते हैं और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं 

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष ओमकार सिंह कटारिया,अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष अकरम नवाज़,पूर्व जिला अध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर इरफान पारस,आसिम साबरी, प्रभारी महमूद खान,ज़िला प्रभारी छिदा,नगर अध्यक्ष चुन्नन भारती,सुशील मसीह,मौजूद रहे।

Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...