10 15 वर्ष पुराने डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों पर नहीं होगी कोई कर्यवाही! : सुप्रीमकोर्ट

10 15 वर्ष पुराने डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों पर नहीं होगी कोई कर्यवाही! : सुप्रीमकोर्ट 


दिल्ली


जैसे कि आप जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में 10 वर्ष पुरानी डीजल और 15 वर्ष पुरानी पेट्रोल को गाड़ियों को बैन करा हुआ है, साथ ही पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवा दिया जाता हैं, फिर चाहे आप अपनी गाड़ी स्क्रैप करवाना चाहें या नहीं, गाड़ी को हथियाने के लिए चोरी, लूट, डकैती जैसे कृत करते हुए ये किया जाता है। 



सरकारी एजेंसियों का कहना है प्रदूषण को कम करने के लिए यह गाड़ी उठाई या स्क्रैप करवाई जा रही है जिसपर एन.जी.टी और सुप्रीम कोर्टी के आदेशों का हवाला दिया जाता है। 

2014 के बाद से हजारों गाड़ियों को कबाड़ बनाया जा चुका है। 



इसी का भंडा फोड़ करते हुए अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया का कहना है कि यह देश के सबसे बड़े स्कैम में से एक है जो दिल्ली एनसीआर में चल रहा है। 

यह और बात है कि दिल्ली में सरकार बदली पर गाड़ियों की लूट बंद नहीं हुई उलटा नया नया आदेश देखने को मिला कभी पेट्रोल डीज़ल बंद करवाया गया कभी पुरानी गाड़ियों दिल के करीब बताई गई। चाहे कोई भी राजनैतिक दल हो पक्ष में हो या विपक्ष में किसी ने पुरानी गाड़ियों के इस कांड को बंद या इसपर आवाज नहीं उठाई।


बीते कई वर्षों से अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया ने इसे स्कैम करार देते हुए जंग छेड़ी हुई है। न्यायालयों में कई सरकारी बड़े अधिकारों पर चोरी, लूट, डकैती आदि जैसी अपराधिक धाराओं के चलते मामला दर्ज करवाया है। 


हाल ही में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया ने कहा इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अरविंद केजरीवाल कई और राजनेता और कई अधिकारी इसमें शामिल हैं। उन्होंने गुरुग्राम के न्यायालय में नितिन गडकरी, रेखा गुप्ता और कई अधिकारों पर लूट, चोरी, डकैती आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। 



अब सुप्रीम कोर्टी ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुरानी गाड़ियों पर कोई कारवाही नहीं की जाएगी और 4 हफ्तों में केंद्रीय सरकार से जवाब भी मांगा है। इस आदेश के बाद भी अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया का कहना है सरकार का इसमें भी कोई पेंच होगा। इसमें एक नई साजिश की बु आ रही है , लड़ाई यहां खत्म नहीं हुई है जब तक पूरे देश जिसमें दिल्ली एनसीआर भी है गाड़ियों की RC को रिन्यू नहीं किया जाएगा तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी। 


अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया ने इस स्कैम पर एक किताब भी लिख डाली है जिसमें कैसे ये स्कैम किया गया कैसे कानून का दुरुपयोग किया गया, NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश क्या कहते है सब कुछ एक किताब में लिख दिया सारे सबूतों के साथ।

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...