विदेश भेजने के नाम पर ठगी! जबरन करवाए हस्ताक्षर।

 विदेश भेजने के नाम पर ठगी! जबरन करवाए हस्ताक्षर।


कानपुर 

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी की कई घटनाएं सामने आई है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश कानपुर शहर के बस मंडी हाता में भी एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी करी गई, साथ ही जबरन हस्ताक्षर करवाने का भी आरोप एक महिला पर लगाया गया है।




सेहरा बनो, पीड़ित और उसके परिवार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नूर सबा निवासी सुजातगंज चांदली ने 95 हज़ार रुपए और 10 हज़ार रुपए डाक्टरी के नाम पर लिए। सफीर खान नाम के युवक को अपना शिकार बनाया गया था, पीड़ित के मुताबिक उसे दिल्ली भेजा गया महिला नूर सबा ने उससे कहा 1200 रियाल और खाना बताया गया पर दिल्ली पहुंचने के बाद सफीर खान से 1000 रियाल और खाना ना देने की बात बताई गई। जिसके बाद पीड़ित वापस कानपुर आ गया और महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। 

पर आरोपी महिला ने पुलिस के सामने पैसा वापस देने का वादा किया पर कई महीने बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं दिया गया। उल्टा पीड़ित पर ही एक मुकदमा करवा दिया गया। 




पीड़ित के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया पीड़ित की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है बहन लंबे समय से बीमार है कई बार लोग चंदा करके इलाज या राशन दिलवाते हैं। जो पैसा उधार लेकर आरोपी महिला को दिए थे उसके लिए भी लोग पैसा वापस मांगने आ रहे हैं। पीड़ित की प्रशासन से गुहार की ठगी करने वाली महिला को सबक सिखाया जाए।

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...