ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने पंचायत भवन को अवैध रूप से उठाया किराए पर!

 ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने पंचायत भवन को अवैध रूप से उठाया किराए पर!


कानपुर 


कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है कि सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर कई भ्रष्टाचारी कृत और गैरकानूनी या अवैध कार्य किए जाते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के घनश्यामपुर थाना चौबेपुर से सामने आई है। 



जिसमें शिकायतकर्ता राजेंद्रपाल ने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त‌ को शिकायत दी है जिसमें उनका आरोप है कि दीपक गुप्ता ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव अरविंद कुमार ने पंचायत भवन को अवैध रूप से किराए पर चढ़ा दिया है और सरकारी भवन का किराया खा रहे हैं।



वहीं शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि अब ग्राम प्रधान के सचिव शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं अन्यथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि किस तरह से इस शिकायत को देखा जाता है और इसपर जांच कर कारवाही होती है।

Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...