स्कूटी का इंजन करवाया था रिपेयर! कमियां बताने पर किया जानलेवा हमला।
कानपुर
कई बार कमियां बताने पर व्यक्त को बुरा लग जाता है। ऐसी ही एक घटना घटित हुई जिसने स्कूटी का इंजन रिपेयर करवाया पर कमियां बताने पर मिस्त्री को इतना बुला लग की उसने व्यक्त और उसके बेटे पर कर दिया जान लेवा हमला।
घटना उत्तरप्रदेश कानपुर परमट क्षेत्र की है जहां एक अमित नाम से स्कूटी रिपेयर मिस्त्री ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित अनिल वर्मा और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।
अनिल वर्मा बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी की स्कूटी अमित को ठीक करने के लिए दी थी जिसके अमित ने 8 हजार रुपए मांगे थे पैसा देने के बाद कुछ कमी महसूस हुई जिसे अमित को बताया गया पर अमित ने उस कमी को दूर करने के बजाय ओर पैसे मांगे और इसको लेकर विवाद हो गया जिसके बाद अमित अपने भाई दीपक साथ करण और अन्य के साथ डंडों, रॉड, पटरा आदि से साथ ले कर आया और अनिल वर्मा पर हमला कर दिया अब अनिल वर्मा की प्रशासन से गुहार है कि उन्हें इंसाफ मिले और आरोपियों पर कारवाही हो।