स्कूल के बच्चों ने मनाया कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में रक्षाबंधन!

स्कूल के बच्चों ने मनाया कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में रक्षाबंधन!


कानपुर 

कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्कूल के बच्चों ने मनाया रक्षाबंधन का त्योंहार पुलिसकर्मियों को बांधी रखियां। 




उत्तर-प्रदेश कानपुर के डीडी विद्या निकेतन एजुकेशन चकेरी से स्कूल के‌ बच्चों ने अपने अध्यापकों के साथ कानपुर शहर के डीएम और कानपुर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में अधिकारियों से मुलाकात करी और उन्हें रखियां बांधी। 

स्कूल की छात्राएं काफी उत्सुक नजर आई उनका कहना था कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रही है और काफी प्रेरित भी हैं। कई चीजों को लेकर जानकारी का आदान-प्रदान किया गया। 




वही स्कूल के स्टाफ दीपक ने जानकारी देते हुए बताया की बच्चों का आचरण अच्छा होगा और उन्हें नई उत्सुकता का अनुभव होगा जो उनके जीवन मैं ऊर्जा भरेगा। वही अध्यापिकाओं ने बताया की राखी भाइयों को बांधी जाती है जो उनकी रक्षा करते हैं और बहनें उनकी लंबी आयु की कामना करती है। 



उसी तर्ज पर देश की सेना, सशस्त्र बल, पुलिस हमारी रक्षा करती है। तो वह भी भाइयों का कर्तव्य निभा रहे है, वैसे ही हमने पुलिसकर्मियों के राखी बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना करी। बच्चों ने अपना अनुभव साझा करते हुए यह भी बताया कि उन्हें भविष्य में क्या बनना है।

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...