चोरी के वाहन खरीदने व बेचने वाले दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया

• दिल्ली शाहदरा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्त में लिया।


• शाहदरा पुलिस ने एक वाहन चोर के साथ चोरी के वाहन खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया।


• पूछताछ करने पर 7 चोरी के वाहन बरामद किए गए।


दिनांक 16/09/19 सीसीटीवी में कैद हुए चोर, जहां पर मोटरसाइकिल चुराते सीसीटीवी में चोर को देखा गया।


जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू करें काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर की पहचान करी और अपनी गिरफ्त में लिया। चोर की पहचान प्रवीण टीटोरिया उम्र 32 निवासी प्रताप विहार लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। 


पूछताछ पर प्रवीण ने बताया चोरी के वाहन वह मास्टर चाबी से खोला करता था। चोर ने बताया उसने कई मोटरसाइकिल व स्कूटी अपने क्षेत्र से भी चुराई। पूछताछ के दौरान प्रवीण ने बताया कि वह चोरी किए हुए वाहनों को किशोर कुमार नाम के एक व्यक्ति को बेच देता है।


जिसके बाद पुलिस ने किशोर कुमार उम्र 52 निवासी चंद्र विहार नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किया और पूछताछ की पूछताछ पर किशोर कुमार ने बताया कि वह पुरानी गाड़ियां खरीदने व बेचने का काम करता है और जो चोरी की गाड़ियां वह लेता है उनको जो बाहर के निवासी हैं उन्हें बेच देता है। पूछताछ कर पुलिस ने सात चोरी की गाड़ियां बरामद की हैं।


 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...