नवजात शिशु को बचाया, पुलिस में मानवता की मिसाल पेश की।

• आउटर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट थाना नांगलोई पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है।


• 1 दिन की नवजात शिशु को पुलिस ने दुर्गा का नाम दिया।



आउटर डिस्ट्रिक्ट थाना नांगलोई दिल्ली पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है एक नवजात शिशु को पुलिस ने बचाया और लोगों का भी विश्वास जीता।


शिशु को पहले मात्री छाया पालना के सुपुर्द किया जिसके बाद चिल्ड्रन ऑफ द वर्ल्ड के सुपुर्द किया गया। क्योंकि शिशु का जन्म 9/10/19 को हुआ था जिसके तहत पुलिस ने बच्ची का नाम दुर्गा रखा।


पुलिस के पास एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि सर्विस रोड कैंप नंबर दो नांगलोई दिल्ली पर एक नवजात शिशु रोड साइड में पड़ा है। सूचना प्राप्त कर पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को बचाया एक जरा से नामकरण कर एक नया जीवन प्रदान किया।


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...