बना रहे थे नकली टाटा नमक, सर्फ एक्सेल और टाइड, पुलिस ने मारा छापा...

दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट:-


बना रहे थे नकली टाटा नमक, सर्फ एक्सेल और टाइड, पुलिस ने छापा मारकर सारा नकली माल लिया हिरासत में साथ ही पैकेजिंग मशीन भी बरामद।



नकली टाटा नमक, कपड़े धोने वाला सर्फ एक्सेल और टाइड का नकली माल बना कर करते थे सप्लाई। खुलासा तब हुआ जब टाटा नमक, सर्फ एक्सेल और टाइड का रिप्रेजेंटेटिव ने पुलिस को शिकायत दी के प्लेट नंबर ए-153 श्री राम शंकर मंदिर के सामने जिंदपुर गांव दिल्ली में नमक और सर्फ बनाने का काला कारोबार चल रहा है।




जिसकी सूचना पाकर पुलिस ने अपनी एक टीम का गठन किया और छापा मारा। छापेमारी में पुलिस को 90 प्लास्टिक टाइड, सर्फ एक्सेल के बैग और 31 टाटा नमक के प्लास्टिक बैग बरामद किए साथ ही पैकेजिंग की दो मशीनें भी ज़प्त की गई। और केस थाना अलीपुर दिल्ली में दर्ज किया गया है।


पूछताछ के दौरान पता लगा कि ये नकली नमक और सर्फ बनाने के पीछे मुकेश गर्ग नाम के एक व्यक्ति का हाथ है। फिलहाल मुकेश गर्ग फरार हो गया है। मुकेश गर्ग की उम्र 42 निवासी पुरानी अनाज मंडी नरेला के रूप में हुई है। छानबीन में पता लगा कि यह प्लॉट किराए पर लिया गया था और नकली नमक और सर्फ बनाने का काम किया जाता था।



पुलिस ने पता लगाया कि मुकेश गर्ग पर पहले भी अपराधिक मुकर्मे दर्ज हैं। और पुलिस मुकेश की तलाश में जुटी है। पुलिस के द्वारा बरामद की गई चीज़े, 90 प्लास्टिक बैग सर्फ एक्सेल और टाइड, 74 टाटा नमक के प्लास्टिक बैग, 2 पैकेजिंग मशीन और सर्फ और नमक के रैपर।


 


 


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...