कई विचारो के बाद कोरोना वायरस से बचने के लिए गोबर और गोमूत्र चर्चा में


क्या गोमूत्र और गोबर से हो सकता है कोरोना वायरस ठीक? 


कई विचारो के बाद कोरोना वायरस से बचने के लिए गोबर और गोमूत्र चर्चा में।



जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वहीं कई देशों के अंदर पीड़ित दिखाई दे रहे हैं जिसमें भारत भी अछूता नहीं है। अब तक भारत में 30 कोरोना वायरस से पीड़ित लोग पाय गए हैं। जिसमें 23 मरीजों की पहले टेस्ट में पुष्टि की गई है।


विश्व भर में 96000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के शिकार पाए गए हैं। और 3300 से अधिक लोग कोरोना वायरस के चलते मर चुके हैं। वहीं भारत ने भी कई राज्यों के अंदर कोरोना वायरस लोगों के अंदर पाया गया है। जिसके चलते लोगों को हिदायत दी गई है और कई जगहों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है जिससेस्कूल जाने वाले बच्चों को इसका शिकार ना होना पड़े।


देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने भी होली ना खेलने का ऐलान किया है। क्योंकि कहा जा रहा है सिकरोना वायरस लोगों के संपर्क में आने से फैलता है।


जमीनी स्तर पर जो भी सूचनाएं मुहैया कराई गई है अस्पतालों द्वारा डॉक्टर द्वारा सरकार द्वारा उन सब के चलते जनता मास सैनिटाइजर इत्यादि चीजों का प्रयोग कर रही है। जिसके चलते यह भी देखा गया है कि बाजारों में मास्क अधिक दामों में बेचा जा रहा है यही हाल सेनीटाइजर्स का भी है। ‌


छोटे बच्चे हमारे देश में कोरोना वायरस को लेकर भी कई अलग-अलग बयानबाजी देखने को मिली है एक बीजेपी विधायक ने कहा की गाय का गोबर और गोमूत्र से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है, वही एक स्वामी जी भी पीछे नहीं रहे जिन्होंने भी यही कहा की गोमूत्र और गोबर से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। फल स्वरूप दो लोग देखने को मिले जो गोबर से नहा रहे थे और यह कह रहे थे कि गोबर और गोमूत्र का प्रयोग करने से करोना वायरस या किसी भी अन्य वायरस से बचा जा सकता है। हालांकि इस तरह की कोई भी पुष्टि वैज्ञानिकों व डॉक्टर द्वारा नहीं की गई है। यह देखकर आश्चर्य भी होता है और हंसी भी आती है कि हिंदुस्तान के लोगों के पास हर चीज का निवारण है चाहे वह गोबर से हो या गोमूत्र से। 



सुमन हरिप्रिया जो आसाम से बीजेपी की विधायक हैं अपने बयान में कहा की गोमूत्र और गोबर का अगर प्रयोग किया जाए तो करो ना वायरस से बचा जा सकता है। अभी किसी डॉक्टर ने या मेडिकल साइंस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।



वही हिंदू महासभा के चक्रपाणि महाराज ने कहा कि हमें गोबर और गोमूत्र की पार्टी करनी चाहिए गोबर का केक बनाना चाहिए इस तरह के बयान देश में किन आधारों पर लोग दे देते हैं यह भी एक अपने आप में प्रश्न है इसकी भी पुष्टि मेडिकल साइंस या कोई डॉक्टर नहीं करता है कि गोबर पार्टी करने से कोरोना वायरस नहीं आएगा या ठीक हो सकता है।


जहां दुनिया के डॉक्टर व मेडिकल साइंस कोरोना वायरस से निबटने के लिए मशक्कत कर रही है वही कुछ ऐसे लोग भी पाए जाते हैं जिनके पास हर चीज का समाधान होता है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...