महंगा सामान बेचने पर नौ दुकानदार गिरफ्तार

*आशू यादव की खास रिपोर्ट S.U.B. ब्यूरो चीफ कानपुर*
     
         *झोला लेकर दुकानों पर पहुंचे बनारस के डीएम- एसएसपी, महंगा सामान बेचने पर नौ दुकानदार गिरफ्तार,*
*30/03/2020*,




*वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वालों की अब शामत आ गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी सोमवार की सुबह आम ग्राहकों की तरह खुद किराना और सब्जी की दुकानों पर सामान खरीदने पहुंच गए।बारी बारी से कई दुकानों पर सामान का रेट पूछा। जिन दुकानदारों ने तय रेट से ज्यादा कीमत बताई उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई भी शुरू करा दी। नौ दुकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।*


*कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वाराणसी पिछले सोमवार 23 मार्च से ही लॉकडाउन है। लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न हो और जरूरी सामान भी आसानी से उपलब्ध हो जाए, इसके प्रयास में डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कई निर्देश जारी किये हैं। फुटकर औऱ होलसेल की दुकानों को खोलने का अलग अलग समय भी निर्धारित किया है। लोगों से लगातार सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानदारों से कालाबाजारी नहीं करने की अपील भी*


Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...