35 लाख के चोरी के मोबाइल पुलिस ने किए बरामद, 4 युवकों को किया गिरफ्तार।

दिल्ली:-


• लॉक डाउन के दौरान चार युवकों ने मिलकर उड़ाए 35 लाख के मोबाइल फोन। 


• पुलिस ने चोरों को हिरासत में लेकर चोरी का माल भी किया बरामद।


दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले में ओखला थाने के अंतर्गत एक पीड़ित जिसका नाम अंशुमन है और वह ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में एक कंपनी चलाते है। जिसमें पुराने मोबाइल फोंस को रीबूट करके मार्केट में बेचने के लिए तैयार करते है। अंशुमन ने शिकायत दर्ज करवाई की देश में लॉक डाउन के बाद से उसने अपनी कंपनी बंद है जिसके बाद वह 4 मई 2020 को अपने कंपनी रिबूट सिस्टम पहुंचे तो उन्होंने पाया कंपनी के गेट और अलमारी सब टूटे हुए हैं और सैकड़ों की तादाद में मोबाइल फोन टेबलेट इत्यादि चोरी हो चुका है।



इसकी सूचना पीड़ित ने ओखला थाने में दी जिसके बाद कंप्लेंट दर्ज कर पुलिस ने सक्रिय कदम उठाते हुए छानबीन शुरू की। शिकायत में पीड़ित ने बताया की उसकी कंपनी से कई मोबाइल फोन टेबलेट आईपैड इत्यादि चीजें बड़ी मात्रा में चोरी हो गई है। घटना की गंभीरता को देख पुलिस ने अपनी एक टीम का गठन किया और अपने लोकल सोर्सेस को सक्रिय किया जिसके बाद पुलिस को कुछ जानकारियां प्राप्त हुई जिनके तहत पुलिस ने चार युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया।


जिनकी पहचान राजेश उर्फ नेवला उम्र 20 निवासी गोल कुआं ठेखंड ओखला, चंदन और खुशियां उम्र 22 निवासी गोल कुआं ठेखंड ओखला, रामबाबू उर्फ लाला उम्र 20 निवासी गोल कुआं ठेखंड ओखला और शिवम उम्र 18 निवासी गोल कुआं ठेखंड ओखला के रूप में हुई है। चारों युवाओं में 3 युवा नशे का सेवन करते हैं साथ ही 2 पर पहले भी मुकदमा दर्ज हैं। 


पुलिस ने युवाओं के पास से 187 आईफोन, 90 टेबलेट, 8 आईपैड और सतीश दूसरी कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस युवाओं से पूछताछ कर और जानकारी एकत्र कर रही है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...