अभिनेत्री पूनम पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में बेवजह दोस्त के साथ कर रही थीं सैर

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



   *अभिनेत्री पूनम पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में बेवजह दोस्त के साथ कर रही थीं सैर*


       *अक्सर विवादों में रहने वालीं मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम अपने एक दोस्त के साथ बेवजह बाहर घूम रही थीं। इस मामले में पुलिस ने अभिनेत्री के दोस्त को भी गिरफ्तार किया है।*
      
      *बातचीत में एक अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव पुलिस ने पूनम पांडे और उनके साथ आए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वह बिना वजह अपनी कार में मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं। कारण बताने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिए।*
             *पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मृत्युंजय हिरेमठ ने पीटीआई को बताया, 'पांडे और उनके साथ घूम रहे सैम अहमद (46) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 269 और 188 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।'


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...