लॉकडाउन के बीच राजस्थान और उत्तर प्रदेश का मथुरा बॉर्डर बना जंग का मैदान, दोनों राज्यों की पुलिस आपस में भिड़ी।

*मथुरा से बड़ी खबर*



*लॉकडाउन: राजस्थान और यूपी के बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस भिड़ी, बैरियर को तोड़ा*



लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश और राजस्थान का मथुरा बॉर्डर जंग का मैदान बन गया। यहां दोनों प्रदेशों की पुलिस के बीच रविवार को भिड़ंत हो गई। राजस्थान के पुलिसकर्मियों ने सीमा पर लगा बैरियर तोड़ डाला। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही भरतपुर और मथुरा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।



मामले के अनुसार राजस्थान पुलिस बिना किसी रिकॉर्ड के झारखंड-बिहार के श्रमिकों को यूपी में प्रवेश करा रही थी, जिसका मथुरा पुलिस ने विरोध किया। इसके बाद राजस्थान पुलिसकर्मियों ने मथुरा बॉर्डर पर लगे बैरियर को तोड़ दिया और प्रवासी श्रमिकों को मथुरा के रास्ते यूपी में प्रवेश कराने का प्रयास किया गया।


इससे पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की नौबत आई गई। दो पुलिसकर्मियों के हाथ में चोट लग गई। सूचना मिलने के बाद सीमा पर भरतपुर के एसएसपी, डीएम तथा मथुरा के एसएसपी पहुंच गए हैं। दोनों जिलों के आला अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही है। खास बात यह है कि मथुरा के जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। 


Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...