दिल्ली:- गला चोक कर लूट का नया चलन, चार गिरफ्तार।

दिल्ली:-


गला चोक करके लूट का नया चलन। 


अक्सर देखा गया है की लूट की वारदात घटित होती है कुछ समय पहले तक यह था की लूट करने आए लोग किसी हथियार से डरा धमका कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। परंतु इस समय एक नया चलन चला है जिसके चलते लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें गले को चोक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है।



ऐसी ही एक वारदात दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र से है जहां पर दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय पुलिस ने 4 युवाओं को अपनी गिरफ्त में लिया है। जिन्होंने एक व्यक्ति का गला चोक कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


यह वारदात 21/5/2020 सुबह 10:30 बजे हुई जब पीड़ित शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर अपनी मोटरसाइकिल पर हरी बत्ती होने का इंतजार कर रहा था। परंतु इसी बीच चार अज्ञात युवक आए और मोटरसाइकिल पर सवार युवक का गला चोक कर उसका मोबाइल और बटुआ लूट कर ले गए। जिसके बाद पीड़ित ने शोर मचाया और लुटेरों के पीछे भागा जिसके बाद एक पुलिसकर्मी नितिन जोकि क्षेत्र का बीट ऑफिसर है। वह भी लुटेरों के पीछे भागा जिसके बाद लुटेरों को दबोच लिया गया।


लुटेरों की पहचान आदिल मंसूरी उम्र 20 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली, ऋतिक जैन उम्र 20 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली, राहुल उम्र 19 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली और सूरज यादव उम्र 20 निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल व 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 


पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि इनकी गैंग पहले 8 ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुकी है। इस वारदात में पकड़े गए चार आरोपियों में से तीन पर पहले भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है।


 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...