यूपी: डॉक्टरों को सिर्फ ‘कोरोना वॉरियर्स’ का नाम दिया जा रहा है, उन्हें न सैलरी दी जा रही न किट : कृष्णकांत*

*यूपी: डॉक्टरों को सिर्फ ‘कोरोना वॉरियर्स’ का नाम दिया जा रहा है, उन्हें न सैलरी दी जा रही न किट : कृष्णकांत*



01/05/2020  M RIZWAN 



उत्तर प्रदेश में इंटर्न डॉक्टरों को दिहाड़ी मजदूरों से भी कम मेहनताना मिल रहा है. हर रोज 10 से 12 घंटे, कभी कभी 16 घंटे की इमरजेंसी ड्यूटी और हर रोज का स्टाइपेंड महज 250 रुपये. यूपी में इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को महीने का मात्र 7500 रुपये दिया जाता है, जो देश में सबसे कम है. प्रदेश के कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ 6 हजार तो कुछ में बिना किसी पेमेंट के इंटर्नशिप कराई जा रही है.


इन डॉक्टरों का कहना है कि हमें ड्यूटी के ज्यादा घंटे से कोई दिक्कत नहीं है. हम अपने काम को लेकर संवेदनशील हैं लेकिन क्या सरकार भी संवेदनशील है? पिछले 10 साल से ये स्टाइपेंड बढ़ाया नहीं गया है. द क्विंट ने खबर छापी है.



डॉक्टरों को कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है, लेकिन समुचित तनख्वाह नहीं दी जा रही है. समुचित उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं.


अमर उजाला के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 300 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 400 से अधिक क्वारंटीन किए गए हैं. हालांकि, भास्कर ने स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमण का आकड़ा 235 बताया है. 28 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, दिल्ली में 4.11% स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.


यह खबरें पढ़ते हुए याद आया कि पिछले साल जब भारत के वैज्ञानिक चंद्रयान लॉन्च करने की तैयारी में लगे थे, उसी दौरान इसरो के वैज्ञानिकों की तनख्वाह घटा दी गई. वैज्ञानिक नाराज हुए, गुहार लगाई कि वेतन न काटा जाए, तब उनके साथ कोई नहीं आया. वैज्ञानिकों ने अपने चेयरमैन को पत्र लिखा कि हम बहुत हैरत में हैं और दुखी हैं. लेकिन कोई गर्वीला इंडियन उनके साथ नहीं खड़ा हुआ.


इसरो वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को 1996 से मिल रही दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि को बंद कर दिया गया, जो कि एक तरह की प्रोत्साहन अनुदान राशि थी. बाद में जब चंद्रयान लॉन्च हो गया तो पीएम जी मीडिया साथ लेकर आए, वैज्ञानिक से गले मिले, भावुक हुए और बोले कि हमें गर्व है.


यही डॉक्टरों के साथ हो रहा है. हमारे देश में गर्व करने और कराने का तरीका अनूठा है.


(ये लेख पत्रकार कृष्णकांत के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है)


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...