बीजेपी सांसद ने पीएम केयर्स से इस काम के लिए मांगे एक हजार करोड़

*बीजेपी सांसद ने पीएम केयर्स से इस काम के लिए मांगे एक हजार करोड़*


 


15/05/2020  M RIZWAN 


 


कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम केयर्स फंड बनाया गया. जिसमें कई लोग अब तक दान दे चुके हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम प्रकाश माथुर ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एक हजार करोड़ रूपये जारी करने की मांग की है.


सांसद ने जारी रकम को घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों पर खर्च करने की बात कही है. कहा कि उन्हें सुविधा के साथ आराम से उनके घरों में भेज दिया जाए.


सांसद ओम प्रकाश ने लेटर में लिखा कि टीवी और अखबारों में देखने-पढ़ने को मिल रहा है कि लॉकडाउन के दौरान सड़क पर मजदूर बहुत मजबूर हैं. यह सब लोग हमारे ही हैं. इसलिए जल्द से जल्द यह घर पहुंच जाएं. राज्यों के टकराव की कीमत मजदूरों को चुकानी पड़ रही है. इसलिए यह व्यवस्था केंद्रीय स्तर पर की जाए.


इसके साथ ही सांसद ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से लड़ने में एक बड़ी जंग जीत चुके हैं और आगे भी जीतेंगे. कहा कि पूरी सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है और अब उसके परिणाम दिखाई भी देने लगे हैं.


गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों के लिए बसों और ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है ताकि वह अपने घर लौट सकें, लेकिन यह सुविधा सभी प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल पा रही है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...