मांस की बिक्री करने पर 4 व्यक्ति गिरफ्तार, एक निकला कोरोना संक्रमित।

सय्यद शादाब हसन कानपुर ब्यूरो चीफ:-


देशभर में लॉक डाउन जारी है, जिसके चलते सरकार ने केवल एसेंशियल सर्विसेज को छूट दी है। बावजूद इसके कई जगहों पर यह देखने को मिला है की लोगों ने लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए क्षेत्रों में कई कार्य किए हैं।



लॉक डाउन का उल्लंघन करने की यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की है। चमनगंज थाने के अंतर्गत चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिन पर आरोप है कि लॉक डाउन के चलते वह मांस की बिक्री कर रहे थे। जिसमें अनवर गंज थाने के s10 मेंबर समेत चार लोगों को चमनगंज पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।



s10 मेंबर वह होते हैं जो पुलिस के साथ कार्य में पुलिस की मदद करते हैं जैसे कि लॉ एंड ऑर्डर को अच्छे ढंग से पालन करवाना या फिर किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस का सहयोग करना। परंतु आजकल यह देखा गया है कि s10 मेंबर अपनी पुलिस से जान पहचान होने का नाजायज फायदा उठा रहे हैं।


चमनगंज पुलिस ने जिन चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उसमें से एक जिसका नाम हैदर है वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मचा और हैदर को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया जो कोविड-19 मरीजों के लिए है। साथ ही तीन और व्यक्ति जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया था उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया।


चमनगंज थाना पुलिस ने चारों व्यक्तियों को हिरासत में लिया था जिसके बाद थाने में हड़कंप मचा और थाने को सैनिटाइज कराया गया। पकड़े गए आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र के सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडे ने जानकारी साझा की। 


Featured Post

19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में हुआ रेप

 ब्रेकिंग न्यूज़  19 वर्षीय युवती के साथ एलएनजेपी अस्पताल में रेप हुआ आरोपी एलएनजेपी अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है पुलिस ने आरोपी को...